कैंसर की थी पेशेंट, 10 दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला मुख्यालय नाहन मियां का मंदिर छोटे चौक के समीप एक 65 वर्षीय महिला सुनीता देवी की कोरोना से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनीता देवी अकेली अपने मकान में रहती थी। जानकारी तो यह भी है कि सुनीता की शादी भी नहीं हुई थी। सुनीता देवी कैंसर की भी पेशेंट थी। करीब 10 दिन पहले उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था जिसमें वायरस की पुष्टि हुई थी । महिला मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन में एडमिट थी।
मेडिकल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4:00 बजे अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। जानकारी तो यह भी है कि उनकी घर पर देखभाल करने वाला भी कोई नहीं था। महिला का भाई और भाभी कभी कभी उनकी देखभाल किया करते थे। कोरोना से हुई मौत के बाद जैसे ही मेडिकल विभाग ने एमसी को सूचित किया उसके बाद एमसी के निरीक्षक सुलेमान सहित अन्य कर्मियों ने कोरोना सुरक्षा किट के साथ महिला का अंतिम संस्कार किया।
बता दें कि कोरोना काल से लेकर अभी तक चाहे सैनिटाइजेशन का कार्य हो या अंतिम संस्कार का एमसी नाहन की भूमिका एक वास्तविक कोरोना वारियर की रही है। मेडिकल अधिकारी डॉ मनीषा अग्रवाल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अधेड़ महिला की मौत कोरोनावायरस से हुई है