
नाहन (हिमाचलवार्ता) :- शहीद रोतम लाल की 7वी पुण्यतिथि पर जिला सिरमौर के धारटीधार क्षेत्र के कांसर गांव के मेल मैदान में शहीद रोतम लाल मेमोरियल स्पोर्ट्स एंड कलचरल क्लब में हर वर्ष की भांति इस बार भी हिन्दू नव वर्ष नवरात्रों पर क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई।
प्रतियोगिता का सुभारम्भ कांडों कांसर पंचायत द्वारा की गई । इस अवसर पर जिला भर से 70 टीमो ने भाग लिया । आज समापन समारोह के अवसर पर टूर्नामेंट के विजेता का खिताब सीएसके त्रिलोकपुर व उप विजेता संगड़ाह के नाम रहा ।
आयोजन के अवसर पर सिरमौर मार्किट कमेटी के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा द्वारा विजेता को 51000 एवं उपविजेता को 31000 रूपये एवं ट्राफी दी गई एवं सफल आयोजन के लिए आयोजक क्लब की सराहना की।
इस अवसर पर पर क्लब के अध्यक्ष मयूर, नितिन सूरज सोमदत्त चमन आदि उपस्थित रहे। शहीद रोतम लाल की पुण्यतिथि 01 मई को हर वर्ष की भाँति मनाई जाएगी। जिसमे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्था उसके अनुरूप रखी गयी।