नाहन। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय नाहन द्वारा आज नाहन में मध्यम व लंबी दूरी की नकद पुरस्कार राशि दौड़ों का आयोजन किया गया। इन दौड़ों में 13 से 15 वर्ष तथक 16 से 19 वर्ष के आयु वर्ग में नाहन जिला विभिन्न स्कूलों से आये 130 से अधिक लड़कों व लड़कियों ने भाग लिया। इन दौड़ों का आयोजन नाहन स्थित शमशेर बिला राउड़ के मध्य किया गया। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुशील कुमार शर्मा ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व विजेताओं को सम्मानित किया। दौड़ों के परिणाम निम्न प्रकार रहे।
5000 मीटर दौड़ में 16 से 19 आयु वर्ग में लड़कों में रोहित रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन, रोहित रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन, रितिक ठाकुर रा.व.मा.पा. रजाना क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 5000 मीटर दौड़ में 16 से 19 आयु वर्ग में लड़कियों में मंजु रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन रितिका रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन, शिवानी रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 3000 मीटर दौड़ में 13 से 15 आयु वर्ग में लड़कों में अशोक रा. शमशेर व.मा.पा., नाहन। सुमित रा. शमशेर व.मा.पा., नाहन, अमित रा. शमशेर व.मा.पा., नाहन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 3000 मीटर दौड़ में 13 से 15 आयु वर्ग में लड़कियों में प्रज्वल, नाहन, सरिता, रा.व.मा.पा. धौण, नितिका, क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
प्रथम स्थान पाने वाले को 6000/- नकद पुरस्कार राशि दी गयी जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को 5000/- व 4000/- रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी गयी। हर वर्ग में प्रथम तीन स्थान पाने वाले लड़के व लड़कियां 27 दिसंबर 2019 को चंबा में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में जिला नाहन का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर अभय कंवर, बास्केट बाल कोच, मनुज शर्मा फुटबाल कोच, समरवीर सिंह डी.पी.आई. नरेश कुमार पी.ई.टी., घनश्याम, कैलाश तोमर, विनोद कुमार, सूरज कुमार, राम गोपाल, अरूण कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9