नाहन( हिमाचलवार्ता)जिला सिरमौर की शिलाई तहसील के थाना के अंतर्गत ग्रामं पंचायत गवली के गावँ मटीयाना में घासनी में घास निकालने को लेकर दो गुटों में आपसी झड़प हो गई है जिसके बाद मामला शिलाई थाना पहुँचा है तथा एकदूसरे पर क्रास मामले दर्ज हुए है। शिलाई पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मटियाना निवासी पूजा (काल्पनिक नाम) साय: 4:30 बजे छोटी बहन के साथ घासनी में घास काटने गई थी जहां पर गांव के ही व्यक्ति रमेश सिंह ने उसे घास काटने से रोका तथा गर्दन पकड़कर उसे पीटने लगा तथा जान से मारने की धमिकयां देने लगा। इस दौरान अपनी घासनी बताकर गालीगलौच पर उतर आया ।
दूसरी तरफ रमेश ने शिलाई पुलिस को बताया कि पूजा (काल्पनिक नाम) उसकी घासनी में घास काट रही थी जब घास काटने से मना किया तो लड़ाई, झगड़ा करने लगी। इस दौरान दराती से बाई बाजू पर हमला किया है जिससे बाजू पर चोट आई है, पूजा अपनी घासनी बताकर गाली गलौच करने लगी तथा अपनी घासनी बताकर जान से मारने की धमकियां देने लगी है।
शिलाई थाना ने दोनो के खिलाफ क्रास मामले दर्ज किए है। डीएसपी पावटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मटियाना गांव में घासनी में घास निकालने पर आपसी झड़प हुई है जिसमे शिलाई पुलिस ने रमेश सिंह पर जुर्म की धारा 323,504,506 व महिला पर 323, 504, 506 आपीसी के तहत मामले दर्ज किए गए है, जांच जारी है।