
नाहन 25 मई (हिमाचलवार्ता) :-जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा ने एसडीएम पांवटा को पत्र देकर मांग की है कि बद्रीपुर – गुम्मा एनएच के चल रहे निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जाए।
शिल्ला वार्ड से जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा ने एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन को दिए पत्र में कहा है कि वर्तमान में बद्रीपुर-गुम्मा एनएच का विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि यह कार्य चार भागों में विभाजित किया गया है। जिसमे ठेकेदार मशीनों, गाड़ियों और लेबर से कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मशीनों, गाड़ियों और लेबर का काम स्थानीय लोगों को दिया जाए। ताकि लॉकडाउन में स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र के बस व ट्रक सहित मशीन चालक लॉकडाउन के चलते घरों में बेरोजगार बैठे हैं जिससे उनके घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में एनएच निर्माण कार्य में उन्हें लगाया जाए ताकि वह दो वक्त की रोटी कमा सके।
जिला परिषद सदस्य ने एसडीएम से आग्रह किया है कि ठेकेदार को आदेश जारी करें कि बद्रीपुर से फेडिज पुल तक के एनएच चौड़ीकरण के काम में स्थानीय लोगों को काम दें एवं पेटी ठेकेदारी में काम आवंटित किया जाए।
उधर इस बारे एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में ठेकेदारों से बात की जाएगी। इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर भी मौजूद रहे।