नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में स्थित श्री साई अस्पताल में कोरोना मरीजों को क्लीनीकल कमेटी की अनुशंसा के बिना अपने स्तर पर भर्ती किए जाने की शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने दी।
उन्होने बताया कि कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए हाल ही में श्री साई अस्पताल में 18 बेड का डेडीकेटिड कोविड हेल्थ सेन्टर बनाया गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना मरीजों को अपने स्तर पर भर्ती करने के सम्बन्ध मे शिकायतें प्राप्त हुई थी। उन्होने बताया की इस मामले की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के.के. पराशर की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है जो 7 दिनों के अन्दर सम्बन्धित मामले में अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।
उन्होंने बताया कि इस कमेटी में डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडीकल कॉलेज नाहन में क्लीनीकल कमेटी के प्रमुख, उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन, पुलिस उप अधीक्षक नाहन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी धगेडा व विधि अधिकारी नाहन को सदस्य बनाया गया है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14