नाहन 15 जून(हिमाचलवार्ता) – जिला सिरमौर में आज 18 से 44 आयु वर्ग के 2353 लोगों को 27 टिकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि अभी तक इस आयु वर्ग में जिला के 12208 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक सभी वर्गों में कुल 140942 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
-०-