2017-18 से अब तक 4000 कर्मचारियों की हो चुकी है भर्ती
चंडीगढ़। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब स. बलबीर सिंह सिद्धू ने नेशनल हैल्थ मिशन, पंजाब के अधीन 308 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस सम्बन्धी विशेष समारोह राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और प्रशिक्षण संस्था, फेज़-6 में करवाया गया। इसके दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि इन स्टाफ नर्सों की तैनाती राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के जि़ला अस्पतालों, सब डिवीजनल अस्पतालों, सी.एच.सी. और पी.एच.सी. में की जायेगी। यह स्टाफ पंजाब के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में जाकर लोगों को सेवाएं प्रदान करेंगे जिससे पंजाब के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में मदद मिल सके।
स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि इन स्टाफ नर्सों का मई 2018 में पारदर्शी ढंग से लिखित पेपर और स्किल टैस्ट लिया गया था और लगभग 670 स्टाफ नर्सों की भर्ती की जानी थी। इनमें से 534 स्टाफ नर्सों की पहले ही नियुक्ति की जा चुकी है। अब पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से और स्टाफ की ज़रूरत थी। इसके चलते अब और स्टाफ नर्सों की भर्ती की जा रही है। इसके चलते अब वेटिंग लिस्ट में से भी उम्मीदवारों की चयन किया गया है और अब 308 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य में स्वास्थ्य संस्थाओं में अन्य पैरा मैडीकल स्टाफ जैसे कि फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशिअन आदि की नियुक्तियाँ भी जल्दी ही कर दी जाएंगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब ने नव नियुक्त उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उनको नौकरी के साथ-साथ समाज सेवा करने का भी मौका मिल रहा है। इसलिए वह समाज के प्रति अपनी जि़म्मेदारी को समझते हुए और निजी तौर पर रूचि लेकर लोगों की सेवा करें। इसके साथ जहाँ उनका समाज में रुतबा बढ़ेगा, वहीं स्वास्थ्य विभाग संबंधी लोगों का नज़रिया और बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी अच्छा काम करेंगे, उनका सम्मान किया जायेगा।
स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि साल 2017 -18 से अब तक नेशनल हैल्थ मिशन, पंजाब के अधीन लगभग 4000 के करीब मैडीकल, पैरा मैडीकल और अन्य स्टाफ की भर्ती की जा चुकी है। इसी तरह और बहुत से पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
इस मौके पर सचिव स्वास्थ्य कम मिशन डायरैक्टर नेशनल हैल्थ मिशन, पंजाब श्री कुमार राहुल और मैनेजिंग डायरैक्टर पंजाब हैल्थ सिस्टमज़ कोर्पोरेशन कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर पंजाब स्टेट एडज़ कंट्रोल सोसायटी स. मनवेश सिंह सिद्धू विशेष तौर पर मौजूद रहे। इनके साथ डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अवनीत कौर, डायरैक्टर फैमिली वैलफेयर डॉ. रीटा भारद्वाज, डायरैक्टर नेशनल हैल्थ मिशन, पंजाब डॉ. परविन्दर पाल सिद्धू और मैनेजर (एच.आर.) श्रीमती दीप शिखा मौजूद थे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10