शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए छात्रों को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए क्योंकि यह आधुनिक समय की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री आज यहां रिज पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय और हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा शिमला के समन्वय से आयोजित ‘उत्तरी ज़ोन बैंड प्रतियोगिता के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 में विद्यार्थियों को अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया था। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का छिपी हुई प्रतिभा को उभारना आवश्यक है ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
प्रधान सचिव शिक्षा के.के पंत ने कहा कि इस कार्यक्रम में पांच राज्यों की नौ टीमों ने भाग लिया। इस आयोजन के प्रथम तीन विजेता नई दिल्ली में आयोजित होने वाले अगले स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डाॅ. साधना ठाकुर, महापौर कुसुम सदरेट, उपायुक्त अमित कश्यप, समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक आशीष कालीओ, पुलिस अधीक्षक उमापति जमवाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Sunday, June 29