नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में हिमाचल सरकार द्वारा चार डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। जिसमें रेडियोलॉजिस्ट भी शामिल है।
बता दे कि अब दूरदराज क्षेत्र से आने वाले लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी। इसमे दो सर्जन व अन्य एक डॉक्टर शामिल हैं जो अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे।
मौके पर मौजूद सीएमओ संजीव सहगल ने बताया कि हिमाचल सरकार ने पांवटा अस्पताल में जिन चार डॉक्टरों को नियुक्ति की है।
उनमें से अभी किसी भी डॉक्टर ने अस्पताल में जॉइन नही किया है। जल्द ही वह जॉइन करेंगे और अस्पताल में अपनी बेहतरीन सेवाएं देंगे।
गौर हो कि पिछले 6 वर्षों से यहां पर अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ नही होने के कारण ताला लटका हुआ था। जिसके कारण दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ती थी। लेकिन अब जल्द ही लोगों को इस सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा ।