शिमला। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वित्त वर्ष में लोगों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 2,482 करोड़ रुपये व्यय किए हैं। उन्होंने राज्यपाल को प्रदेश में चलाई रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार लोगों को समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ नही उठा पा रहे परिवारों के लिए हिम केयर योजना आरम्भ की है, जिसमें पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। मनरेगा के अंतर्गत 50 दिनों से अधिक कार्य करने वाले सदस्य के परिवार को बिना किसी बीमा प्रीमियम के पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सहारा योजना, जननी सुरक्षा योजना और अन्य कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। राज्यपाल ने प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रयासों की सराहना की।
Breakng
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
Tuesday, July 1