
नाहन (हिमाचलवार्ता)। नाहन विधानसभा क्षेत्र के बर्मा पापड़ी, कोलावालाभूड़, कण्डईवाला आदि क्षेत्र के लोगों ने परिवहन विभाग से क्षेत्र में अतिरिक्त बसें लगाने की मांग की है।
लोगों का कहना है कि सुबह के समय इन क्षेत्रों से जिला मुख्यालय नाहन की तरफ आने वाली बसों में भारी भीड़ रहती है आलम यह होता है कि 32 सीटर बस में भी 100 से अधिक सवारियां सफर करती है ऐसे में हादसे का खतरा बना रहता है लोगों का कहना है कि सुबह के समय में बड़ी संख्या में शैक्षिक संस्थानों के छात्र के अलावा विभिन्न विभागों से जुड़े सरकारी कर्मचारी सफर करते है।
ऐसे में परिवहन महकमे को चाहिए कि अतिरिक्त बसें इस रूट पर लगाई जाए ताकि आने जाने में लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उधर इस बारे में अड्डा प्रभारी नाहन सुखराम ठाकुर ने माना कि इस रूट से आने वाली बसों में ओवरलोडिंग रहती है।
उन्होंने कहा कि नाहन डिपो में स्टाफ और बसों की कमी चल रही है और इस समस्या के बारे में परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है उन्होंने कहा कि विभाग की कोशिश है कि जल्द समस्या का समाधान कर लिया जाए ताकि लोगो को परेशानी न उठानी पड़ी।
बसों में जिस कदर ओवर लोडिंग हो रही है उससे साफ जाहिर है कि इन में सफर करने वाले मुसाफिरों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ओवरलोडिंग से अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है।