नाहन 03 दिसम्बर (हिमाचलवार्ता) :- जिला मुख्यालय नाहन स्थित डॉ वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के मद्देनजर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर दिनेश भारद्वाज आज मीडिया से रूबरू हुए।
इस सम्मेलन में देश भर से करीब 100 प्रतिभागी हिस्सा लिया और सम्मेलन के दौरान अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। दिनेश भारद्वाज ने बताया कि पहली मर्तबा नाहन कॉलेज के इतिहास में राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में देश के नामी शिक्षाविद हिस्सा लेकर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस के दौरान हिमाचल प्रदेश में यहां की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नई शिक्षा नीति को किस प्रकार लागू किया जाए इस पर विशेष चर्चा हुई।
इस सम्मेलन में महाविद्यालय के छात्रों को भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षाविदों के वक्तव्य सुनने का मौका मिला इस अवसर पर डा. प्रेम भारद्वाज , डॉ. प्रियंका , डा. अनूप , डा. सुदेश कुमार और डा. पंकज उपस्थित थे।