नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर की इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब में 1 एचपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, सोलन हिमाचल प्रदेश द्वारा 04 से 10 दिसम्बर तक सात दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत आज जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला सिरमौर द्वारा एनसीसी छात्राओं को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस कैंप में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 388 एनसीसी की छात्राएं प्रशिक्षण का लाभ ले रही हैं।
कैंप में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला सिरमौर से प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक राजन कुमार ने एनसीसी छात्राओं को आपदा प्रबंधन, कोरोना प्रबंधन व जलवायु प्रबंधन पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स का किस प्रकार आपदा के तीनों चक्रों यानि आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान एवं आपदा के बाद क्या योगदान रहता है, के बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा की।
इस कार्यक्रम में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, सिरमौर से भूपेंद्र सिंह ने सभी एनसीसी की छात्राओं को अपने वक्तव्य से आपातकालीन परिचालन केंद्र की गतिविधियों, कार्यप्रणाली एवं विभिन्न प्रकार की दैनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की व महत्वपूर्ण आपातकालीन नंबर जैसे कि 1077 एवं 1070 आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर 1 एचपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, सोलन के कमांडिंग ऑफिसर, कर्नल आर. एस. लेहाल, सूबेदार उत्तम कुमार यादव, प्रशिक्षण समन्वयक, इंद्र दत्त शर्मा एवं अन्य एनसीसी स्टाफ तथा विभिन्न जिलों से छात्रों के साथ आए हुए एसोसिएट एनसीसी अधिकारी आदि भी उपस्थित रहे।