नाहन (हिमाचलवार्ता)। हिमाचल प्रदेश में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को यातायात बारे जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नेशनल हाईवे 7 पर पुलिस व सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों से जुड़ी जानकारियां दी गई।
नाहन दोसड़का के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ओर जहां वाहन चालकों को यातायात नियमों से जुड़ी जानकारियां दी गई वहीं वाहन चालकों की आंखों की जांच के अलावा उनका बीपी, शुगर व ब्लड टेस्ट भी किया गया।
सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रोड सेफ्टी क्लब और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और यातायात नियमों के पालन करने की अपील लोगों से की जा रही है।
यातायात प्रभारी रामलाल ठाकुर ने बताया कि वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें साथ ही इस दौरान मोबाइल का उपयोग ना करें।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि दोपहिया वाहन चालक अक्सर बिना हेलमेट के सवारी करते है ऐसे में उनसे हेलमेट पहनने की अपील की जा रही है । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के नियमित रूप से चालान भी काटे जा रहे है।