नाहन (हिमाचलवार्ता)। नेशनल हाईवे के किनारे आईपीएच के लाइनों की मरम्मत न होने को लेकर गुस्साए लोगों ने कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा में नेतृत्व ने आईपीएच कार्यालय पांवटा साहिब के समक्ष नारेबाजी की।
इस मौके पर कांग्रेस नेता अश्विनी शर्मा ने कहा कि बद्रीपुर से तारुवाला रोड़ नेशनल हाईवे पर आईपीएच की लाइनें काफी समय से क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण पानी सड़क पर जमा हो गया है।
इस बारे में कई बार आईपीएच के अधिकारियों को सूचित किया गया। लेकिन बार बार आग्रह के बावजूद अधिकारी लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे। इसी बात से आहत लोगों ने आईपीएच कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को तीन दिन का अल्टिमेटम दिया कि यदि तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान न हुआ तो वे अधिकारियों का घेराव करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ राकेश कुमार प्रधान भाटांवाली, युवा नेता विनय गोयल, जसबीर सिंह, मामा चांद, अशोक कुमार, रविंद्र कुमार, आशु, रफीक व राजा आदि मौजूद थे।