नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब के विश्राम गृह में बाहती विकास युवा मंच की बैठक आयोजित की गई , जिसके तदोपरांत बदहाल अस्पताल की व्यवस्था को लेकर गहरा मंथन किया गया।
इस दौरान बैठक में पांवटा सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। मंच का कहना है की शीघ्र ही धरना प्रदर्शन बारे प्रशासन को सुचित कर दिया गया है।
बैठक में उपस्थित सामाजिक संस्थाओं व युवक मंडल, महिला मंडल सदस्यों ने इस प्रदर्शन में सहयोग करने का पूर्ण विश्वास दिलाया। पांवटा सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है, जिस पर प्रशासन व सरकार किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लेे रही है।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए युवा मंच सहित समाजिक संस्थाओं ने मिलकर 20 दिसंबर सोमवार से धरने पर बैठने का निर्णय लिया है। जिस बारे संबंधित पत्र डीएसपी पांवटा को प्रेषित कर दिया गया है, जिसमें प्रशासन से संपूर्ण सहयोग की अपील की गई है।
इस दौरान बैठक में भारतीय विकास युवा मंच जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी, अधिवक्ता व प्रेस सचिव नरेश चौधरी, गोकुल नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी, चेयरमैन सुशील तोमर, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद पंकज गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष बजरंग दल सुरेश चौधरी, महासचिव भीम आर्मी अमित कुमार , संयोजक बजरंग दल रिंकू चौधरी, समाजसेवी हेमा शर्मा, समाजसेवी संदीप लोंगवाल, यंग ब्रिगेड अध्यक्ष कमलजीत सिंह, एकता की जंग संस्थापक मोहबत अली, महासचिव किसान सभा गुरिंद्र सिंह, शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुधांशु, क्रांति चेतना नवयुवक मंडल सहसचिव सतवीर सिंह, युवा चेतना किसान क्लब अध्यक्ष दलजीत सिंह, श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति सचिव अनिल कुमार, नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद पंकज गुप्ता, जिला गौ रक्षा प्रमुख संदीप चौधरी जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, युवा मंच उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, जिला कार्यालय प्रमुख प्रतीक गुप्ता, परवीन सिंह,हरीश कुमार बलिंदर कुमार, सुधांशु सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।