नाहन (हिमाचलवार्ता)। । पच्छाद क्षेत्र से तीन बसें व 69 छोटी गाड़ियोें का काफिला मंडी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए सोमवार की प्रातः मंडी के लिए रवाना होगा । बता दें कि वर्तमान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर मंडी में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है । पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने बताया कि पच्छाद से कुल पांच सौ कार्यकर्ता मंडी रैली में शामिल होगें । उन्होने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली ऐतिहासिक रैली होगी ।
रीना कश्यप ने बताया कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल हिमाचल प्रदेश के इतिहास में स्वर्णीम युग के रूप मे जाना जाएगा । कोविड-19 के महा संकट के बावजूद भी प्रदेश में विकास की कमी को सीएम जयराम ठाकुर ने आड़े नहीं आने दिया । बताया कि मंडी के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा 11281 करोड़ रूपये की लागत की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को समर्पित किया जाएगा । जिसमें 6700 करोड़ की रेणुका डेम परियोजना शामिल है । रीना कश्यप ने बताया कि बीते कई वर्षों से लंबित पड़ी रेणुका डेम परियोजना को स्वीकृत करवाने में सीएम जयराम ठाकुर का विशेष योगदान रहा है । जिसमें जहां सिरमौर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होगें वहीं पर इस डेम पर बनने वाली 40 मैगावाट बिजली हिमाचल प्रदेश को मुफ्त मिलेगी ।
रीना कश्यप ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पच्छाद मेें विकास की नई इबारत लिखी गई है । छैला-नेरीपुल-यशवंतनगर-कुम्हारहटटी सड़क के लिए 46 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई जिस पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है । इसी प्रकार 18 करोड़ से हलोनीपुल-शलेच कैंची सड़क को पक्का किया गया । इसी प्रकार राजगढ़ की विभिन्न सड़कों के लिए करोड़ों रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । सरांह के लिए लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय, राजगढ़ के लिए जेएसवी का मंडल कार्यालय, बीएमओ कार्यालय इत्यादि कार्यालय स्वीकृत किए गए हैं ।
रीना कश्यप ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पच्छाद मेें विकास की नई इबारत लिखी गई है । छैला-नेरीपुल-यशवंतनगर-कुम्हारहटटी सड़क के लिए 46 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई जिस पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है । इसी प्रकार 18 करोड़ से हलोनीपुल-शलेच कैंची सड़क को पक्का किया गया । इसी प्रकार राजगढ़ की विभिन्न सड़कों के लिए करोड़ों रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । सरांह के लिए लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय, राजगढ़ के लिए जेएसवी का मंडल कार्यालय, बीएमओ कार्यालय इत्यादि कार्यालय स्वीकृत किए गए हैं ।