नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले उपमंडल पांवटा साहिब के भूपपुर में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कारवाही को अंजाम दिया है।
बता दे कि इस दौरान विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 9 ट्रैक्टर सीज कर वनमंडल कार्यालय लजाकर 1 लाख 53 हजार रूपये का जुर्माना किया ।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली कि पांवटा साहिब के भूपपुर में बड़े जोरों पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है।
वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर, वन खंड अधिकारी सुमन्त, वनरक्षक दीपराम, रणवीर, रतन, मुद्दसिर, वनकर्मी कीर्तन की टीम ने भूपपुर क्षेत्र मे छापेमारी की छापेमारी के दौरान नदी में कुछ लोग ट्रैक्टरों में रेत बजरी भर रहे थे।
वन विभाग की टीम ने इस दौरान 9 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पकड़ा। खनन मे प्रयुक्त कस्सी, तसले, जालीयां भी मौके से बरामद की गयी। विभाग की टीम ने 9 ट्रैक्टरों को जब्त कर वन परिक्षेत्र पांवटा के कार्यालय मे लाया व अवैध- खननकर्ताओं से कुल रू 1.53 लाख जुर्माना वसूला । वन विभाग की इस करवाई से खनन माफिया में हडकंप मच गया।
उधर वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया की अवैध खनन के खिलाफ कारवाई करते हुए 9 ट्रैक्टर को सीज किया गया है तथा के 1 लाख 53 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है।