
नाहन 04 जनवरी (हिमाचलवार्ता) :- राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में जिला सिरमौर राष्ट्रीय सेवा योजना के छह स्वयंसेवक भाग लेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन जिला ऊना के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोंदपुर बनेरा में किया गया।

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य एवं जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में प्रदेश के सभी जिलों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों से 400 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने कहा कि जिला सिरमौर के 26 स्वयंसेवकों ने पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लिया और इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ से तनु ठाकुर , बांदली ढ़ाढस से विशाल चौहान , अंबौया से सुहानी एवं तुषार धीमान , राजगढ़ से अनिरुद्ध शर्मा तथा राजकीय आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब से करण राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने शिमला जाएंगे और 26 जनवरी 2022 को शिमला के रिज मैदान पर तिरंगे को सलामी देंगे।