शिमला 07 जनवरी (हिमाचलवार्ता)अब खाली करनी होगी जंगल की जमीन वन विभाग ने जारी की संरक्षित वन क्षेत्र की अधिसूचना राकेश शर्मा – शिमला जंगल के आसपास खाली जमीन अब वन भूमि में शामिल होगी । इसे लेकर वन विभाग ने शुरुआत कर दी है । संरक्षित वन में शामिल होने के बाद विभाग जमीन की तारबंदी करेगा और अवैध कब्जे हटाएगा वन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है और इस अधिसूचना से एक दर्जन मुहाल सीधे तौर पर प्रभावित होंगे । इस बारे में वन भूमि के सटी जमीन के मालिकों से पहले ही बातचीत हो चुकी है । वन विभाग की ओर से सेटलमेंट अधिकारी आम लोगों से चर्चा कर उनकी राय जान चुके हैं । राय जानने के बाद इस संबंध में फाइल वन विभाग मुख्यालय भेजी गई थी और इसके बाद इसे वित्त विभाग को भेजा गया है और अब इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है । इस अधिसूचना में वन मंडल शिमला का परिक्षेत्र कोटी शामिल है । यहां जोट , डुबलू , नोहा , लखोटी , कनीना , बलोग , कलौहत व शलैल शामिल है , जबकि वन परिक्षेत्र जुन्गा में देहरादोहाई , मझोली और चवीट को शामिल किया है । वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह ने इसकी पुष्टि की है । • शिमला में चायल और कोटी वन परिक्षेत्र के मुहाल में दिखेगा असर उन्होंने बताया कि यह भूमि अब संरक्षित वन कहलाएगी । वन विभाग इसे संरक्षित करने के लिए तारबंदी करेगा । इस जमीन में कोई अवैध कब्जा पाया जाता है , तो उसे हटा दिया जाएगा । इसके अलावा जिन लोगों की जमीन इस संरक्षित वन भूमि के आसपास है उनकी राय पहले ही ली जा चुकी है । वन विभाग के सेटलमेंट अधिकारी इन लोगों से बातचीत कर चुके हैं । वन विभाग जल्द काम शुरू कर देगा ।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4