नाहन संजय सिंह 15 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- उपमंडल पांवटा साहिब के मानल-कांटी मशवा सड़क पर भूस्खलन होने से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। जिस कारण तीन पंचायतों के ग्रामीणों को पैदल ही सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन हैरानी की बात है की लोक निर्माण विभाग के पास सड़क खोलने के लिए मशीन ही नहीं है। जिस कारण देर शाम तक भी लोक निर्माण विभाग ने सड़क खोलने के लिए मशीन ही नहीं भेजी है।
सड़क बंद होने से परिवहन निगम व निजी बसें आधे रास्ते ही सवारियों को उतारकर वापिस सतौन के लिए आ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे मानल-कांटी मशवा सड़क पर डांस पिपली मांग के पास भूस्खलन होने से बड़ी बड़ी चट्टानें सड़क पर गिर गई जिस कारण सड़क पूरी तरह से बंद हो गई। इस सड़क से कांटी मशवा ,कोड़गा व संखोली पंचायत के दर्जनों गांव जुड़ते हैं।
कांटी मशवा पंचायत के प्रधान काहन सिंह कंवर, उपप्रधान प्रदीप सिंह, अमित कंवर , निशांत कुंवर , अजय सिंह , रणबीर कपूर, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि शुक्रवार सुबह सड़क पर भूस्खलन होने से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई थी। जिसकी सूचना लोक निर्माण विभाग सतौन के अधिकारियों को दे दी गई थी लेकिन विभाग के अधिकारियों ने देर शाम तक भी सड़क खोलने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। शनिवार को भी विभाग द्वारा सड़क चालू करने का कोई प्रयास नहीं किया जिस कारण कोड़गा , सखोली के लिए चलने वाली परिवहन निगम की बस व कांटी मशवा की निजी बस सवारियों को आधे रास्ते में ही उतार कर वापिस सतौन की तरफ चली गई।
अब तीनों पंचायतों के ग्रामीणों को पैदल 15 से 20 किलोमीटर अपने घर तक पहुंचना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है दूसरी तरफ विभाग के पास सड़क खोलने के लिए मशीनें तक नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार सड़क की खस्ताहाल को लेकर विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया है लेकिन बावजूद उसके भी लोक निर्माण विभाग गंभीर नहीं है।
उधर लोक निर्माण विभाग सतौन के सहायक अभियंता योगेश शर्मा ने बताया की सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही निजी जेसीबी मशीन मंगवाई जा रही है तथा देर रात तक सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जायेगा।