नाहन संजय सिंह 19 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- उत्तराखंड व यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने सीमाओं पर चौकसी बढ़ाते हुए नाके लगा दिए गए। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने सीमाओं पर लगें नाकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य उत्तराखंड व यूपी में इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहे हैं।
जिसको देखते हुए उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते खोदरी माजरी, किल्लौड़, जोंग पुल व गोविंद घाट में पुलिस नाका लगाया गया है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने औचक निरीक्षण कर मौके का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि उत्तराखंड से हिमाचल की तरफ प्रवेश करने वाली गाड़ियों की जांच की जाए।
डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चौकसी बढ़ाई गई है। क्योंकि चुनाव के समय में अवैध शराब तस्करी जैसे मामले सामने आते है। जिसको देखते हुए पुलिस जवानों को गाड़ियों की जांच करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के साथ लगती सीमाओं में नाके लगाए हैं, जिसमें 4 पुलिस जवान व 3 होमगार्ड के जवान तैनात किए गए।