संगडाह 19 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में नए साल में कोरोना संक्रमण चरम पर है और मंगलवार को पॉजिटिविटी दर 29 फ़ीसदी के करीब रही। खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य खंड में लिए कुल 61 सैंपल में से 18 पॉजिटिव पाए गए। नौहराधार में पॉजिटिविटी दर सबसे ज्यादा रही और यहां 12 में से 7 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा हरिपुरधार में 36 में से 8 व संगड़ाह में 13 में से 3 सैंपल पोजिटिव पाए गए। इससे पूर्व सोमवार को स्वास्थ्य खंड में हुए कुल 82 सैंपल में से 19 पॉजिटिव आए और पॉजिटिविटी रेट 23 फीसदी से अधिक रही।
जानकारी के अनुसार दूसरी लहर के बाद पहली बार यहां इतने ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए, हालांकि काफी कम लोग यहां टेस्ट करवा रहे हैं। क्षेत्र मे 70 के करीब एक्टिव केस मे से दो लोगों को रेफर किया गया, जबकि बाकी सभी होम क्वारेंटीन है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने का एक कारण लोग गत 8 जनवरी को भारी हिमपात के बाद यहां लगातार हरियाणा, पंजाब चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तराखंड जैसे राज्यों से बर्फ देखने पहुंच रहे हैं सैलानियों की लापरवाही अथवा उनके द्वारा कोविड नियमों की अवहेलना किया जाना भी मान रहे हैं।
नौहराधार व हरिपुरधार मे जहां सैलानी ज्यादा है, वहां पॉजिटिविटी भी ज्यादा है। इलाके में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बीच संक्रमण तेजी से फैलने से काफी लोग चिंतित भी है, हालांकि इसके बावजूद लापरवाही भी जारी है। क्षेत्र मे बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में जहां 10 माह से 108 एंबुलेंस तक नही है, वहीं ऑक्सीजन बेड 1 और डॉक्टर केवल 2 मौजूद है।
इतना ही नहीं स्वास्थ्य खंड के कुल 26 स्वास्थ्य उपकेन्द्रो में से 19 मे काफी समय से एक भी कर्मचारी न होने के चलते ताले लगने की नौबत आ चुकी है और महीने मे एक दिन अन्य जगहों से हेल्थ वर्कर भेज यहां टीकाकरण के लिए ताले खुलवाए जाते हैं। कार्यवाहक बीडीओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने मंगलवार को 18 रेट सैंपल पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की।