चंडीगढ़। हरियाणा सरकार राज्य में युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने और राज्य की अर्थ-व्यवस्था को बढावा देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रही है और इसी कडी में गुरुग्राम में ब्लॉकचैन टैक्नोलॉजी पर एक उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) स्थापित किया जायेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संगठन सॉफ्टवेयर टैक्नोलॉजी पाक्र्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) द्वारा मंत्रालय तथा सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग, हरियाणा (डीआईटीईसीएच) के सहयोग से एसटीपीआई गुरुग्राम में ब्लॉकचैन टैक्नोलॉजी पर यह केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) स्थापित किया जायेगा। यह उत्कृष्टता केंद्र नवीनतम तकनीकों में अत्याधुनिक टेक्नोलोजी स्टार्टअप्स को बढ़ावा देकर युवाओं, शोधार्थियों, इंजीनियरों और समाज में उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करेगा।
उन्होंने बताया कि यह उत्कृष्टता केन्द्र पांच वर्ष की अवधि में 25 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 10,000 वर्ग फुट में स्थापित किया जाएगा, जिससे लगभग 100 स्टार्टअप्स के लाभान्वित होने की संभावना है। इसके मार्च, 2020 तक चालू होने की संभावना है। इस पहल से ब्लॉक चेन क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों पर स्टार्टअप्स शुरू करने के साथ-साथ राज्य को डिजिटल रूप से सशक्त समाज, ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था और सेवा वितरण की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस उत्कृष्टता केंद्र में परामर्शदाता अभिनव विचारों को मान्य करके, इसके आस-पास उत्पाद एवं सेवाओं का निर्माण करके, उद्योग संपर्क के साथ एक सुपरिभाषित विपणन रणनीति के माध्यम से बाजार तक पहुंच बनाने के लिए, एक सुपरिभाषित ‘ऊष्मायन और त्वरण प्रक्रिया’ (इनक्यूबेंशन एंड एक्सीलरेशन प्रोसेस) के माध्यम से स्टार्टअप को प्रशिक्षित करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह उत्कृष्टता केन्द्र विशेष रूप से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और एक व्यवहार्य बिजनेस प्लान के साथ इसके अनुप्रयोग के क्षेत्र में संभावित अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी उद्यमी की पहचान करेगा और उसकी सहायता करेगा। इसके साथ ही, यह केन्द्र प्रबंधित कार्य क्षेत्र के साथ प्रक्रियाओं, प्रौद्योगिकियों और उत्पाद के विकास में तकनीकी सहायता भी प्रदान करेगा। यह उत्कृष्टता केन्द्र परामर्श और विपणन सहायता उपलब्ध करवाएगा, नवाचारों के व्यावसायीकरण के लिए शोधकर्ताओं और उद्यमियों को जोड़ेगा और देश के साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ाएगा।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10