{ददाहू } {राजीव कुमार भटनोर} 03 फरवरी {हिमाचलवार्ता न्यूज़}:-सिविल अस्पताल ददाहू में आरोग्य सेवा समिति के सौजन्य से 14 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष धर्मपाल परमार ने बताया कि 6 फरवरी दिन रविवार को सरकारी हस्पताल में रक्तदान किया जाएगा। याद रहे हर वर्ष समिति रक्तदान शिविर लगाकर लगभग 100 से 150 यूनिट खून एकत्र कर नाहन अस्पताल को देती है। इसके अलावा समिति गरीब लोगों के इलाज के लिए भी सहायता करती है। उसी क्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाता है । इस शिविर में अधिकतर संस्था के स्वयंसेवी रक्तदान करते हैं । इस रक्तदान को करने का उद्देश्य गरीबों असहाय लोगों को अस्पतालों में समय पर ब्लड उपलब्ध करवाना है । संस्था ने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग ले व रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति समय समय पर रक्त मोक्षन करवाते रहते हैं। UNHE त्वचा के रोग ग्रंथि रोग रक्त के रोग नहीं होते हैं।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7