राजगढ़ 06 फरवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- गुप्त सूचना के अधार पर पझौता पुलिस ने राजगढ़ के दूरदराज गांव दोची में ताश पर जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा है । तलाशी के दौरान उनसे 6030 रूपये की राशि भी बरामद की है । जिसकी पुष्टि डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने की है । उन्होने बताया कि पुलिस चैकी प्रभारी शीलाबाग पझौता एएसआई अमित राजटा अपनी टीम के साथ सामान्य गश्त पर रासूमांदर के ज्ञानकोट गए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोची में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पुराने डिपो में ताश पर जुआ खेला जा रहा है । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यावाही करते हुए छापा मारा और मौके पर चार व्यक्तियों को ताश खेलते हुए पाया गया । तलाशी करने पर उनसे 6030 रूपये की नकद रकम बरामद की गई है । राजगढ़ थाना में इस बारे जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दायर करके पझौता पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है ।
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Monday, July 7