पाँवटा साहिब 09 फरवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) : उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले बाईला के जंगल में व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है पांवटा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है! विभागीय सूत्रों के अनुसार तारुवाला निवासी नरेश का शव बाईला के जंगल से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि नरेश शर्मा स्वास्थ्य के चलते डिप्रेशन में थे, मंगलवार शाम को अपनी कार लेकर घर से बिना बताए निकल गए और देर रात उनकी गाड़ी बाईला के जंगलों में सड़क किनारे मिली है । परिवार और पुलिस के लोगों ने आसपास के जंगलों में सर्च अभियान शुरू किया लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं लग पाया, सुबह बायला के जंगलों में जब छानबीन की गई तो नरेश शर्मा का शव मिला है! नरेश शर्मा बीते दिन 8 फरवरी 2022 को घर से गाड़ी नम्बर एचपी -17ए 9986 को साथ लेकर लापता हुए थे !
यदि क्षेत्रीय लोगों में कईयो का कहना है कि नरेश शर्मा ने लंबे समय से चल रहे अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर आत्महत्या की होगी, तो कईयो का कहना है कि नरेश शर्मा कि सोंची समझी योजना के तहत हत्या की गई होगी, अलबता नरेश शर्मा की मौत का असली कारण तो आगामी विभागीय जाँच में सामने आयेगा लेकिन आश्चर्य इस बात से है कि बाईला का जंगल मौत मिस्ट्री के लिए वर्षों से बदनाम है जंगल के अंदर इससे पहले भी कई बार इसी तरह युवा, युवतियों के शव मिल चुके है जिनमे अधिकतर मौते रहस्य बनी हुई है!
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है तथा मामले में बारीकी से जाँच करके आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे डालने कि बात की है !