शिमला 11 फरवरी {हिमाचलवार्ता न्यूज़}:-प्रतिबंधित कीटनाशकों को स्प्रे सारिणी में शामिल करने का मामला उजागर होने के बाद सरकार हरकत में आई है। अब इस गंभीर मामले पर मंत्री ने संज्ञान लिया है। बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने बागवानी सचिव और निदेशक तलब किए हैं और कार्रवाई करने के फरमान दिए हैं। विस्तृत जांच कर रिपोर्ट भी मांग ली है।
हिमाचल के बागवानी विभाग की स्प्रे सारिणी में प्रतिबंधित कीटनाशकों को शामिल करने के गंभीर मामले में बागवानी विभाग के कई अधिकारी नपेंगे। बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने बागवानी सचिव और निदेशक तलब किए हैं और कार्रवाई करने के फरमान दिए हैं। विस्तृत जांच कर रिपोर्ट भी मांग ली है। सूत्रों से मालूम हुआ है कि प्रतिबंधित कीटनाशकों को स्प्रे सारिणी में शामिल करने का मामला उजागर होने के बाद सरकार हरकत में आई है।
प्रदेश के बागवानी मंत्री महेेंद्र ठाकुर कहते हैं कि बागवानी विभाग की स्प्रे सारिणी में केंद्र के प्रतिबंधित कीटनाशकों को शामिल करने के मामले में विभाग के अधिकारियों को दस्तावेजों के साथ तलब किया था। इस मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।