Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
    • इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
    • 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
    • विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
    • अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
    • भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Friday, May 23
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल प्रदेश»सिरमौर»हिमाचल शिक्षक महासंघ ने 21 सूत्रीय मांगपत्र सरकार को सौंपा
    सिरमौर

    हिमाचल शिक्षक महासंघ ने 21 सूत्रीय मांगपत्र सरकार को सौंपा

    By Himachal VartaFebruary 14, 2022
    Facebook WhatsApp
     नाहन  {संजय सिंह}  14 फरवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) : –हिमाचल शिक्षक महासंघ (हि० प्र०) ने 21 सूत्रीय मांग पत्र प्रदेश  के मुख्यमंत्री, शिक्षा मन्त्री, मुख्य सचिव, वित सचिव, शिक्षा सचिव, उच्च एवं प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक को प्रदेश के सभी संवर्गों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के विभिन्न ज्वलंत मुददों के बारे में माँग पत्र भेजा है तथा माँग की है कि हिमाचल शिक्षक महासंघ को यथाशीघ्र बैठक के लिये आमंत्रित किया जाए ताकि वार्तालाप से सभी मुददों का हल निकल सके।
    प्रैस को जारी बयान में हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्रधान डॉ०प्रेम शर्मा,मुख्यसंरक्षक प्रो०यशवंत सिंह राणा, कार्यकारी प्रधान पवन गांधी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील दत्त, अनिल नेगी, महासचिव लायक राम शर्मा, पवन मिश्र, जनमेजय गुलरिया, मुख्य संगठन सचिव रमेश सरैक, संगठन सचिव नरोत्तम शर्मा, संयुक्त सचिव विनोद मांटा, कार्यालय सचिव महेन्द्र चैहानआदि शिक्षक नेताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए।शिक्षकों एवं कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को पंजाब वेतन आयोग की तर्ज पर अक्षरशः लागू किया जाये तथा भत्तों को भी पंजाब व केंद्र सरकार की तर्ज संशोधित किया जाए।
    डाॅ0 प्रेम शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लाखों पेंशनरों को छठे वेतन आयोग के अन्तर्गत सभी वितीय लाभ पंजाब की तर्ज यथाशीध्र जारी किए जाए।हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष की जाये।प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को 04-09-14 का टाइम स्केल पुनः बहाल किया जाये तथा दो वर्ष का राइडर समाप्त किया जाए।
    उन्होने कहा कि अनुबंध आधार पर नियुक्त 1994–1998 की आठ वर्ष की अनुबंध नीति के तहत नियुक्त शिक्षकों को आठ वर्ष की नियमितीकरण की नीति का लाभ प्रदान किया जाए, जबकि इन शिक्षकों को दस वर्षों से अधिक समयावधि के बाद नियमित किया गया था तथा इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन सुविधा व अन्य वितीय लाभ आठ वर्ष की सेवा अवधि से दिए जाएं।   शिक्षा विभाग में  विगत 24 वर्षों से कार्यरत योग शिक्षकोंध्प्रवक्ताओं के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को संशोधित कर के इन्हें जिला योग अधिकारी, सहयक निदेशक योगा, उप निदेशक योगा के पद पर पदोन्नति प्रदान की जाए तथा लम्बित वितीय लाभ प्रदान किए जाएं।
    डाॅ0 प्रेम शर्मा ने कहा कि   प्रदेश में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों व एस० एम०सी ० शिक्षकों की सेवाओं को पैरा, पैट, पी०टी०ए०,की तर्ज पर स्थाई नीति बना कर नियमित किया जाए।प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत लेफ्ट आउट ई०जी०स०शिक्षकों को ग्रामीण विद्या उपासकों की तर्ज पर नियमित किया जाए।एन०टी०टी० बेरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापकों को नीति बनाकर नर्सरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए नियुक्ति प्रदान की जाए।बलसेविकाओं व सहायिकाओं को नर्सरी टीचर के पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाए जो कि शिशु पालना केन्द्रों में 25 वर्षों से अपनी सेवाएं नाममात्र के मानदेय दिया जा रहा  हैं।प्रदेश के लग- भाग 1100 स्कूलों व महाविद्यालयों में दो हजार वोकेशनल अद्यापकों के लिये स्थाई नियमित नीति बनाकर कंपनियों के शोषण से निजात दिलाई जाए ।सरकारी पाठशालाओं में मध्याहन भोजन योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे हजारों भोजन पाचकों के लिए भी नियमितीकरण की स्थायी नीति बनाकर नियमितिकरण किया जाए ।हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत हजारों आउट -सोर्स कर्मचारियों व  शिक्षकों के लिए ठोस व स्थाई नीति बनाकर इनकी सेवाओं को नियमित किया जाय।प्रदेश के  स्कूलों में कार्यरत शास्त्री व भाषा अद्यापकों को टी०जी०टी० पदनाम दिया जाय। स्कूलों में कार्यरत डी०पी०ईज को प्रवक्ता पदनाम दे कर सभी वितीय लाभ दिए जाए। राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशालाओं में  वर्ष 2018 से प्लेसमेंट पर कार्यरत प्रधानाचार्यों को नियक्ति तिथि से नियमित कर सभी वितीय लाभ देय तिथि से जारी किए जाएं।
    हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्रधान डॉ०प्रेम शर्मा ने सरकार से आग्रह किया है कि उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान निश्चित अवधि में किया जाए ताकि प्रदेश के लाखों शिक्षकों व कर्मचारियों को  समयबद्व न्याय मिल सके ।
    Attachments area
    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
    • इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
    • 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
    • विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
    • अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.