श्री रेणुका जी राजीव कुमार भटनौर 04 मार्च (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने डीएसपी संगड़ाह के नेतृत्व मे रेणुकाजी थाना क्षेत्र के पनार गांव के समीप गत रात्री एक शख्स को करीब डेढ़ किलो चरस के साथ धर दबोचा। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ददाहु के नजदीक पनार मार्ग पर राह चलते व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसके पास 1 किलो 453 ग्राम सुल्फा अथवा चरस बरामद हुई। पुलिस के अनुसार नेपाली मूल का आरोपी हाल फिलहाल राजगढ़ मे रह रहा है।
एसआईयू के एसओ एंव डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत रेणुकाजी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की तफ्तीश जारी है।