राजगढ़ 08 मार्च (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने के कारण राजगढ़ शिक्षा ब्लाॅक के प्राथमिक पाठशाला कुड़िया-कडंग के बच्चे खुले मैदान में कक्षाएं लगाने को मजबूर हैं । बता दें कि वर्ष 2017 के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल के दो कमरों के लिए सवा चार लाख की राशि स्वीकृत की गई थी । इस राशि से स्कूल की दूसरी मंजिल पर दो आधे अधूरे कमरों का निर्माण ब्लाॅक व स्थानीय पंचायत द्वारा किया गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार वर्ष 2018 के दौरान तेज हवाओं अर्थात तूफान के कारण इसकी छत उड़ गई थी । बारिश होने के दौरान लैंटर पर पानी के रिसाव से निचली मंजिल में सिमंेट इत्यादि गिर रहा है जोकि बच्चों के बैठने के लिए असुरक्षित बन चुका है । एसएमसी की बैठक में आए अनेक लोगों ने स्कूल के भवन निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने बारे रोष व्यक्त किया गया है। लोगों का कहना है कि प्रायमरी स्कूल में 60 से अधिक बच्चे हैं और विशेषकर बरसात और कड़कती धूप में बच्चों को बीते चार वर्षों से खुले मैदान में बैठना पड़ रहा है चूंकि जो कमरे बने हुए हैं उसमें नमी के कारण दीवारों से सीमेंट गिर रहा हैं ।
गांव के लोगों का कहना है कि स्कूल की दयनीय हालत बारे अनेको बार स्थानीय विधायक, पंचायत व विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है परंतु किसी भी स्तर स्कूल के भवन की छत व अन्य मुरम्मत करने बारे कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। भवन न होने केे कारण बच्चों का भविष्य धूमिल हो रहा है । बारिश के दौरान बच्चों को छुटटी करके घर जाना पड़ता है । लोगों ने सरकार से स्कूल भवन की मुरम्मत के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग की है ।खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजगढ़ राजकुमारी ने बताया कि भवन की आवश्यकता है |
Breakng
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
Tuesday, July 8