पाँवटा साहिब (एसपी जैरथ) 21 मार्च { हिमाचलवार्ता न्यूज़ } :- जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के नामचर्चा घर में साध-संगत ने राम नाम का डंका बजाया। डेरा सच्चा सौदा समर्थक दीपक बरेजा ने बताया कि नामचर्चा का शुभारंभ भंगीदास ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही बोलकर किया। डेरा सच्चा सौदा के गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के द्वारा चलाए गए 138 मानवता भलाई के कार्य जैसे जरूरतमंदों परिवारों की लड़कियों की शादी करवाना, राशन वितरण, मकान बनाकर देना, रक्त दान करना, जरूरतमन्दों का इलाज करवाना तथा पशु व पक्षियों की देखभाल करना इत्यादि कार्य लगातार करने का साध संगत ने हाथ खड़े करके प्रण लिया।
नामचर्चा के दौरान अपने गुरु के प्रेम के प्रति साध-संगत की आँखे नम हो गयी। इस मौके पर ब्लॉक रेणुकाजी, धौलाकुआं, बांगरण और पोंटा साहिब से हजारों की तादाद मे साध-संगत राम नाम का गुणगान करने पहुँची।