नाहन 06 अप्रैल {हिमाचलवार्ता न्यूज़ }:-भाजपा स्थापना दिवस पर डा. बिन्दल ने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कोलर में किया पैदल जन संपर्क अभियान
कार्यकर्ताआंे ने कोलर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन भी सुना
भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर आज कोलर में डा. राजीव बिन्दल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन सुना वहीं विभिन्न बूथों में पैदल मार्च कर जन संपर्क अभियान में लोगों को केन्द्रीय और राज्य की योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन मंे विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है जिसके करोड़ों सदस्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नडडा जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं और हमारे कार्यकर्ताओं ने कोरोना जैसे संकट काल में समाज, देश की सेवा की है। उन्होंने कहा कि जहां कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में मास्क, सैनेटाईज और राशन का वितरण किया वहीं पर अपने क्षेत्र में रोगियों को हर संभव सहायता उपलब्धा करवाई।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्ररेणा से सभी कार्यकर्ता सेवा और समर्पण की भाव से अपने-अपने बूथ में कार्य के लिए तत्पर हैं। उन्होंने भाजपा के समस्त कार्यकर्ताआंे को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर केन्द्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों का ग्रसरूट तक प्रचार-प्रसार करें।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, क्षेत्र के भाजपा नेता, कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
कोलर में 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित पीएचसी भवन जन समर्पित
डा. बिन्दल ने कहा सेवा और सपर्पण ही हमारा लक्ष्य
विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने आज अपने एक दिवसीय कोलर प्रवास के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) भवन कोलर का उदघाटन किया। 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित पीएचसी भवन के बनने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा।
डा. राजीव बिन्दल ने इस अवसर नव सृजित पटवार सर्कल कोलर के भवन की आधारशिला भी रखी।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की पांवटा खंड में पड़ने वाली 12 पंचायतों में विभिन्न विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएचसी कोलर के शानदार भवन को जन समर्पित करते हुए हमें अत्यंत प्रसन्न्ता हो रही है। उन्होंने कोलर में पीएचसी के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोलर में पटवार सर्कल भवन के बनने से राजस्व सम्बन्धी कार्यों में स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।
डा. बिन्दल ने कहा कि भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर कोलरवासियों को पीएचसी भवन का तोहफा मिला है साथ ही नव सृजित पटवार सर्कल के भवन का कार्य भी प्रारम्भ हुआ है।