श्री रेणुका जी {राजीव कुमार भटनोर} 18 अप्रैल (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :-श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नहरस्वार हाई स्कूल का दैनिक वेतन भोगी का पद अब रिक्त नहीं रहेगा। करीब 4 सालों से नेहरस्वार स्कूल में ज्वाइनिंग देने के बाद पालियों +2 विद्यालय में डेपुटेशन काट रहे अजमेर सिंह की अब स्कूल वापसी हो जाएगी। उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर के द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया है।
उप निदेशक उच्च शिक्षा करमचंद का कहना है कि यह डेपुटेशन 4 साल पहले की गई थी। उन्होंने बताया कि मीडिया में मामला आने के बाद उन्हें इस बाबत पता चला है। उप निदेशक का कहना है कि दैनिक वेतन भोगी का ना तो ट्रांसफर किया जा सकता है और ना ही डेपुटेशन पर कहीं भेजा जा सकता है। बावजूद इसके वे खुद हैरान है कि अजमेर सिंह को डेपुटेशन पर कैसे भेज दिया गया।
गौरतलब हो कि नेहरस्वार स्कूल की एसएमसी के द्वारा भी यह मुद्दा उठाया गया था। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा का कहना था कि इस बाबत कई बार प्रस्ताव डाले गए मगर डेपुटेशन पर तैनात दैनिक वेतन भोगी को वापिस विद्यालय में नहीं भेजा गया। सवाल तो यह भी उठता है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को आखिर किस के आदेशों पर सरकारी नियमों को ठेंगा दिखाते हुए डेपुटेशन पर भेजा गया था।
उपनिदेशक हायर एजुकेशन करमचंद ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मी के आदेश नेहरस्वार के लिए कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला उनके कार्यकाल के दौरान का नहीं है।