पाँवटा साहिब 20 अप्रैल (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- जिला सिरमौर के वनमंडल पांवटा साहिब के तहत भंगानी परिक्षेत्रीच की टीम ने माजरी के जंगलों में अवैध शराब के कारोबार को अंजाम देने वालों पर कार्रवाही करते हुए वन विभाग की टीम ने अवैध शराब की भट्टी को नष्ट किया। भट्टी पर रखें चार लोहे के ड्रमों को काटकर 400 लीटर लाहन नष्ट की। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को भंगानी परिक्षेत्र के माजरी के जंगलों में अवैध शराब के कारोबार की बार-बार शिकायतें मिल रही थी।
उक्त शिकायत पर कार्रवाही करते हुए पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने वनखंड अधिकारी हर्षवर्धन , वनरक्षक सचिन , रोहित व वन कर्मी मोही राम, सुंदर तथा बहादुर की टीम ने मौके पर छापेमारी की। माजरी के जंगल में छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम ने चार भट्टियों पर रखें लोहे के ड्रमों को कुल्हाड़ी से काटकर 400 लीटर लहान नष्ट की।
बातचीत करने पर डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि भंगानी वन परिक्षेत्र की टीम ने माजरी के जंगलों में 400 लीटर लहान को नष्ट किया है