श्री रैणुका जी 10 जून ( हिमाचल वार्ता न्यूज)ददाहु – बिरला वाया तिरमली सड़क में टारिंग के निर्माण कार्य की है जो साफ बयान कर रही है कि सड़क की टारिंग के दौरान किस तरीके से यहाँ भ्रष्टाचार के साथ समझौता कर यहां सड़क निर्माण में लीपापोती की गई है। 15 से 20 दिन पहले ही इस सड़क में टारिंग का काम किया गया है। और कलाकारी ऐसी की तस्वीरें देखकर सभी के होश उड़ जाएंगे। दरअसल यहां ठेकेदार ने मिट्टी के ऊपर ही टारिंग कर दी जो अब उखड़ने शुरू हो गई है। रेणुका जी विधानसभा में एक सड़क के टारिंग कार्य में जमकर भ्रष्टाचार की लीपापोती की जा रही है गुस्साए लोगों के सब्र का बांध टूटा तो लोगों ने सड़क की हाल में हुई टारिंग को हाथ से ही उखाड कर ठेकेदार और विभाग के कारनामों की पोल खोल दी मामला उजागर होने के बाद स्थानीय विधायक विनय कुमार भी मौके पर पहुंचे। शुक्रवार को गुस्साए लोगों व स्थानीय काँग्रेस विधायक विनय कुमार ने मीडिया के सामने हाथ से ही टारिंग उखाड़ दी जो सीधे तौर पर इसकी गुणवत्ता को दर्शाती है। विधायक विनय कुमार ने भी माना कि जहां निर्माण कार्य में सीधे तौर पर कोताही की गई है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द इस बारे में कोई एक्शन नहीं लिया गया तो उन्हें मजबूरन विरोध प्रदर्शन पर उतर कर चक्का जाम जैसी स्थिति से गुजरना पड़ेगा। ददाहु – बिरला वाया तिरमली सड़क में टारिंग कार्य करीब
8 किलोमीटर सड़क पर होना है जिस पर करीब 3 करोड़ 50 लाख की राशि खर्च की जानी है। सवाल विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उठते क्योंकि अभी तक करीब 4 किलोमीटर सड़क का टारिंग कार्य पूरा हो चुका है तो क्या विभाग करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे इस निर्माण कार्य की निगरानी नहीं कर रहा था। रेणुका मेले के दौरान लोगों द्वारा मुख्यमंत्री का रास्ता रोका गया था । क्या मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्दी इस रोड को पक्का करवा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद शुरू हुआ ददाहु – बिरला वाया तिरमली सड़क में टारिंग का कार्य। स्पॉट पर एसडीओ पीडब्ल्यूडी ददाहु पीडब्ल्यूडी जेई से लोगों ने सवाल जवाब किए। लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से कहा कि ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है। सुबह 5:00 बजे ही तारकोल बिछाने का काम शुरू कर दिया जाता है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई भी सदस्य उस समय मौके पर मौजूद नहीं होता है। इस दौरान रेणुका के विधायक विनय कुमार सहित गांव के कई लोग उपस्थित थे।