नाहन 17 जून ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार फर्स्ट एचपी इंडिपेंडेंट कंपनी एनसीसी जिला सिरमौर के 1200 कैडेट्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए सूबेदार नरेश कुमार ने बताया कि फर्स्ट एचपी इंडिपेंडेंट कंपनी एनसीसी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर जिला के 18 स्कूलों और 3 महाविद्यालयों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 21 जून को नाहन के चौगान मैदान में प्रशासन के साथ पीजी कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय तथा बॉयज स्कूल के एनसीसी कैडेट्स शामिल होंगे।
जबकि पांवटा साहिब में बॉयज स्कूल गुरु नानक मिशन स्कूल तथा माजरा स्कूल के एनसीसी कैडेट एक जगह पर योगा करेंगे। उन्होंने बताया कि भंडारी, नघेता, अंबोया, गोरखू वाला के एनसीसी कैडेट एक स्थान पर योग में हिस्सा लेंगे। जबकि हरिपुरधार डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट कॉलेज में ही अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का हिस्सा बनेंगे। सूबेदार नरेश कुमार ने बताया कि एनसीसी कमांडेंट कर्नल जेएस चीमा के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।
कर्नल चीमा ने बताया कि योग निरोग काया का दिव्य अस्त्र है। उन्होंने कहा कि योगा को किसी एक्सपर्ट की जानकारी में ही किया जाना चाहिए। उन्होंने जिला सिरमौर के तमाम एनसीसी कैडेट्स से आह्वान करते हुए कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सब बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करें।