मोहाली। पंजाब राज्य महिला कमिशन चंडीगढ़ की चेयरपर्सन मनीशा गुलाटी ने सोमवार को सत नारायण मंदिर मटौर का दौरा किया और महिला मंडल के मैंबरों से उनकी समस्याएं सुनीं। मंडल प्रधान दयावंती बांसल व मीत प्रधान आभा बांसल ने सनातन धर्म वैलफेयर सोसायटी के प्रधान पर महिलाओं को तंग परेशान करने व शौचालय को ताला लगाने का मुद्दा उठाया जिस पर पंजाब राज महिला कमिशन की चेयरपर्सन मनीशा गुलाटी ने मंदिर कमेटी को मंगलवार कार्यालय में बुलाया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ किसी तरह का अभद्र व्यवहार बर्दाशत नहीं किया जएगा। वहीं, उन्होंने मौके पर मौजूद थाना मटौर के एसएचओ राजीव कुमार को मंदिर के अंदर महिला मंडल की महिलाओं की सुरक्षा मुहैया करने के निर्देश दिए और शौचालयों पर लगाया ताला खुद के सामने खुलवाया । चेयरपर्सन ने कहा कि वह डिप्टी कमिश्नर मोहाली के साथ बात करके मंदिर की नई प्रबंधक कमेटी में महिलाओं को 50 फीसदी प्रतिनिधित्व दिलाएंगी।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10