श्री रैणुका जी 30 जून ( हिमाचल वार्ता न्यूज)पुलिस उपधीक्षक संगड़ाह शक्ति सिंह कि अगुवाई में पुलिस थाना संगडाह की टीम रात्रि गश्त, चैकिंग व नाकाबंदी के सिलसिला मे सड़क बोरली से लगनू खेगुआ बाई फ्रिकेशन पर मौजुद थी तो समय करीब 6:30 बजे प्रात: एक टाटा टिगोर गाड़ी न0 HP71-9857 खेगुआ साईड से रेडली की तरफ आई जिसे नाका पर रोका जिसका आगे से बोनट बजा हुआ व थोड़ा खुला हुआ था । गाडी को गांव लुधियाणा डा0 अंधेरी तह0 व थाना संगड़ाह का निवासी चला रहा था । शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई जो गाडी के अन्दर से 18 पेटियां All Seasons For sale in Haryana Only व 08 पेटियां शराब देशी माँर्का रसीला संतरा For sale in Haryana Only ब्रामद हुई। इतनी भारी मात्रा में बाहरी राज्य की शराब अपनी गाड़ी में अवैध तरीके से ले जाने पर वाहन चालक के खिलाफ HP Excise ACT के तहत पुलिस थाना संगडाह मे मुकदमा दर्ज किया गया है व गाड़ी no. HP71-9857 को जब्त करके मामले की तफ्तीश की जा रही है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Sunday, July 6