मंडी ( हिमचलवार्ता न्यूज)चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बड़ा हादसा हुआ है। पंडोह के साथ लगते जोगणी माता मंदिर के पास एक चलती गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिरा और गाड़ी को अपने साथ ब्यास नदी के तट तक ले गया। गाड़ी के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं और गाड़ी ऐसी जगह जा पहुंची है, जहां तक पहुंच पाना संभव नहीं है। सूचना मिलने के बाद पंडोह पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मदद के लिए जिला मुख्यालय से गुहार लगाई है। सड़क पर पत्थर गिरे हैं और वहीं गाड़ी के गिरने के निशान भी हैं। सड़क से नदी के तट पर गाड़ी के अनेकों टुकड़े भी दिखाई दे रहे हैं।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। टीम मौके पर पहुंचने के बाद नीचे जाने की संभावना तलाशेगी और उसके बाद ही इस मामले पर कोई अपडेट दी जा सकेगी। गाड़ी पर पत्थर गिरने और फिर गाड़ी के नीचे लुढ़कने की सूचना एक स्थानीय व्यक्ति ने दी है, जो कि वहां अपने पशुओं को चरा रहा था। इस व्यक्ति ने हादसे को अपनी आंखों के सामने होते हुए देखा है। गाड़ी कौन सी थी और उसमें कितने लोग सवार थे, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। सबसे बड़ी चुनौती नदी के किनारे तक पहुंचने की है।