नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):-जिला मुख्यालय नाहन में एटीएम कार्ड बदलकर शातिरों ने एक महिला के खाते से हजारों रुपए उड़ा लिए। बड़ी बात यह है कि अभी तक पुलिस आरोपियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाई है। वही पीड़ित महिला ने इस बाबत गुन्नू घाट पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई है तथा मदद की गुहार लगाई है। मामला बीते कल नाहन शहर के चौगान मैदान के समीप लगे एटीएम का है। बता दें कि यहाँ पहले शातिरों ने एसबीआई, पीएनबी व बघाट बैंक की मशीनों को हैक किया।
एटीएम मशीनों के हैक हो जाने के चलते कोई भी ग्राहक वहां से पैसे नहीं निकाल पाया। जिसके बाद एक बुजुर्ग महिला पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंची तो काफी कोशिशों के बाद भी पैसे नहीं निकल पाए। जिसके बाद एक युवक वहां पहुंचा जिसने हेलमेट पहना हुआ था। इस दौरान महिला को युवक ने एटीएम कार्ड पकड़कर दोबारा कोशिश करने को कहा।
इसी बीच शातिराना तरीके से महिला के एटीएम का पिनकोड भी हासिल कर लिया और महिला का एटीएम लेकर उसने खुद भी पैसे निकालने का प्रयास किया परंतु जब पैसे नहीं निकले तो बड़ी ही चालाकी से युवक ने एटीएम कार्ड बदल दिया। जिसके बाद शातिर युवक ने महिला के खाते से 15,300 रुपए निकाल लिए। मैसेज मिलने पर तुरंत ही महिला ने बैंक शाखा प्रबंधक को इसकी सूचना दी। प्रबंधक ने जब कार्ड देखा, तो वो महिला का नहीं था। डीएसपी मुख्यालय मीनाक्षी शाह ने पुष्टि की है।