पांवटा साहिब हिमाचल वार्ता न्यूज) :- पिछले 08 दिनों से पांवटा साहिब के भगवान परशुराम चौक के समीप गो सेवकों का क्रमिक अनशन आज से शुरू हो गया है। बता दे कि सड़कों पर तड़प-तड़प कर प्राण त्यागने को मजबूर गोमाता के संरक्षण की मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन आज से भरी बरसात के बीच क्रमिक अनशन शुरू हो गया है।
सचिन का कहना है कि इस ओर जिला व स्थानीय प्रशासन ने गोहितों की अनदेखी करते हुए अबतक कोई भी संतोषजनक कदम नहीं उठाया है। लिहाज़ा सड़कों पर रोजाना सैंकड़ों गोवंश की दर्दनाक मौत व प्रशासन के नकारात्मक रवैये से आहत होकर अब धरना स्थल पर ही 24-24 घंटे के क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।
सचिन ने चेतवानी दी है कि यदि आगामी एक सप्ताह के अंदर इस गंभीर समस्या के प्रति प्रशासन ने सकारात्मकता दिखाते हुए इसका समाधान नहीं किया तो समस्त हिंदू समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा,जिसका जिम्मेदार पूर्ण रूप से जिला सिरमौर प्रशासन होगा।
सचिन की मुख्य मांगे
1. जिला सिरमौर की सड़कों से समस्त गोवंश को गौशाला/काऊ सेंचुरी पहुंचाया जाए।
2. सड़कों पर गोवंश को छोड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए।
3. पांवटा साहिब में काऊ सेंचुरी खोली जाए।
4. जिला सिरमौर के सरकारी गोसदनों में व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
5. पॉवटा साहिब के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रोहताष नागिया द्वारा निर्मित लंपी वायरस की दवाई को तुरंत प्रदेश भर के सभी गोपालको तक पहुंचाया जाए। (इस दवा का सफल ट्रायल कर पशुपालन विभाग के चिकित्सक को अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं।)
6. गोसेवकों को प्रताड़ित करना बंद किया जाए। पॉवटा साहिब में पिछले वर्ष गोसेवकों के खिलाफ दर्ज झूठे मामले को खारिज किया जाए।