कुल्लू: ( हिमाचलवार्ता न्यूज)कुल्लू से आनी की ओर से पर्यटकों को लेकर आ रही पएक ट्रेवलर खनाग के समीप सड़क में ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे कि इसमें सवार कई लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खनाग पहुंचा दिया गया है। जबकि गम्भीर घायल ट्रेवलर के चालक को निजी वाहन में सिविल अस्पताल आनी लाया जा रहा है। जबकि घटना की सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल आनी से 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा और पुलिस भी मौके की ओर रवाना हो चुकी है। खनाग के लोगों ने बताया कि जैसे ही ट्रेवलर खनाग के धारा मोड़ से कण्डुगाड़ वाले सम्पर्क मार्ग की ओर कुछ दूर उतराई में जा रही थी तो ट्रेवलर की ब्रेक न लगने पर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को पहाड़ी से टकरा दिया। जिसके कारण ट्रेवलर सड़क में ही पलट गई और इसमें बैठी सभी सवारियों की जान सुरक्षित रह पाई। यदि सड़क से नीचे ट्रेवलर लुढ़कती या कुछ दूर आगे जाकर यह दुर्घटना होती तो जान माल का काफी नुकसान हो सकता था।
Breakng
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
Friday, July 4