भारी बारिश के बाद टाइलें खिसक जाने से सड़क बंद होने का खतरा
बीती रात हुई भारी बारिश के बाद जडजा में कौलावाला भूड सड़क पर बंद होने का खतरा मंडराने लग पड़ा है। सड़क पर बिछाई टाइलें मोड़ के समीप नाले में आई भारी बाढ़ के बाद जमीन से खिसक गई हैं। यही नहीं, नाले के साथ सड़क को सुरक्षा देने वाली दीवार भी ढह गई है, जिसके चलते पूरी सड़क के टूटने का खतरा मंडराने लग पड़ा है। ऐसे में यदि बारिश का लगातार क्रम जारी रहा तो निश्चित रूप से यह सड़क हुए नुक्सान के बाद बंद हो सकती है।
बड़ी बात तो यह है कि बगैर उचित पैरामीटर के प्लॉट काटकर बनाई गई यशवंत विहार कॉलोनी सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने वाली साबित हो रही है। बड़ी वजह है कि सड़क से ऊपर की ओर इस कॉलोनी में कहीं पर भी ड्रेनेज के लिए नालियां आदि नहीं बनाई गई हैं। जानकारी तो यह भी मिली है कि कुछ लोगों ने आपसी सहयोग से ड्रेनेज नाली बनाने का निर्णय लिया था। मगर कॉलोनी के कुछ लोगों के द्वारा अपने घर के आगे से नाली निकालने से मना कर दिया गया।
जिसके कारण घरों और बरसात का पानी सीधे लोक निर्माण विभाग की सड़क पर जा रहा है। बता दें कि यह सड़क दर्जनों गांव से जुड़ी हुई है। इस सड़क से होकर कई लोग नौकरी, स्कूल, कॉलेज आदि के लिए नाहन पहुंचते हैं। सड़क के टूट जाने पर कोई और विकल्प मार्ग भी नहीं है। सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि नगर प्रशासन और सरकार के द्वारा लैंड ओनर के द्वारा प्लॉट कटिंग तथा नक्शा पास कराने के दौरान सीवरेज तथा ग्रीनपैच आदि को नहीं देखा गया।
प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण बगैर ड्रेनेज और सीवरेज व्यवस्था के नक्शे पास कर दिए गए हैं। जिसका खामियाजा अब लोगों को भुगतना भी पड़ रहा है। उधर, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ दलवीर राणा ने कहा कि सड़क को हुए नुक्सान को लेकर फौरी कार्यवाही अमल में लाई गई है। सड़क को सुरक्षा दीवार किए जाने को लेकर विभाग के द्वारा टेंडर भी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क के लिए सुरक्षा दीवार बना दी जाएगी।