पांवटा साहिब (लक्ष्य शर्मा) :- पांवटा साहिब में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खोलने को लेकर वकील प्रदर्शनरत थे, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई है। कैबिनेट में मंजूरी के बाद पांवटा बार एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर और पांवटा के सभी संगठन जिन्होंने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय को पांवटा लाने में उनका साथ दिया सभी का बार एसोसिएशन ने धन्यवाद किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि सभी लोगो की मदद से यह जिला एवं सत्र न्यायालय पांवटा में आया है, जिसके लिए वह सभी के आभारी हैं
वहीं अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले काफी समय से पांवटा साहिब में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय को स्थाई अदालत खोलने की मांग कर रहे थे, जिसे आज सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है।
इस दौरान उन्होंने कहा की अब लोगो को अपने केस के लिए नाहन नहीं जाना पड़ेगा जिससे लोगो और वकीलों को समय भी बचेगा व आर्थिक नुक़सान भी नहीं होगा। इस दौरान बार एसोसिएशन सभी लोग मौजूद थे