
नाहन ( लक्ष्य शर्मा) हिमाचल वार्ता न्यूज
:- राजकीय महाविद्यालय कफोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। संपूर्ण भारतवर्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम को आरंभ करने से पूर्व सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में फैली घास व कूड़े कचरे की सफाई की। इसके पश्चात सभी स्वयं सेवक महाविद्यालय हाल में एकत्रित हुए। कार्यक्रम की शुरवात रंजना चौहान के भाषण से शुरू हुई। इसके अतरिक्त विभिन्न स्वयं सेवकों द्वारा भाषण प्रस्तुत किए गए। साथ ही साथ विभिन्न स्वयं सेवकों द्वारा देश भक्ति गीत, कविताएं तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो० दिनेश शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्य बताते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैसे राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निर्वाह कर सकते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की है कि समाज सेवा से संबंधित उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए।
स्वयं सेवा योजना में कार्य करने से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे। इस दौरान महाविद्यालय के लगभग 180 स्वयं सेवकों तथा महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो दिनेश शर्मा, प्रो विक्रम सिंह ठाकुर व प्रो सतपाल भी मौजूद रहे
।