नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(लक्ष्य शर्मा):- जिला सिरमौर में हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान गोविंदगढ़ निवासी प्रदीप सिंह उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। यह घटना शनिवार शाम को कालाअंब मार्ग पर आम्बवाला के नजदीक पेश आई है।चालक बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि तभी पौड़ीवाला के समीप पहुंचा तो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, युवक को सिर पर गंभीर चोट लगी जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में वाहन का पहिया प्रदीप के सिर पर चढ़ गया था जिस कारण युवक की मौत हो गई।वहीं, हादसे के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया है।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15