नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (लक्ष्य शर्मा) : -राष्ट्रीय राजमार्ग 707 बीती रात बांदली के पास पहाड़ टूट कर सड़क पर आ गया, जिसकी वजह से मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। सड़क पर मलबा आने की वजह से दिवाली के सीजन के दौरान सड़क मार्ग पिछले 12 घंटे से अधिक समय से बंद पड़ा रहा। मार्ग अवरुद्ध होने के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
दुकानदारों का त्यौहारों का सामान सहित नकदी फसल टमाटर से लदे वाहनों के पहिए भी जाम हो गए। दर्जनों बसें और सैंकड़ों निजी वाहन बांदली धार के आसपास खड़े रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और यहां सड़क को चौड़ा करने का काम कर रही कंपनियों ने रात्रि के समय सड़क बहाल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। हालांकि सुबह कंपनी की एक मशीन मलबा हटाने के काम में जरूर लग गई है।उधर, नकदी फसलें और दुकानों का सामान और आवाजाही रुकने के कारण स्थानीय लोगों में सिस्टम के खिलाफ रोष है। लोगों का कहना है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने की स्थिति में घंटों जाम लगा रहता है। प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कभी भी इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेते, जिसकी वजह से लोगों को काफी नुक्सान उठाना पड़ता है।