नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)– (लक्ष्य शर्मा)जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान जिला सिरमौर में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए दो सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 55-पच्छाद (अ.जा.), 56-नाहन तथा 57- श्री रेणुका जी (अ.जा.) के लिए सौरभ गौड (भा.प्र.से.) मोबाइल नंबर 94184 83809 तथा 58-पांवटा साहिब व 59-शिलाई के लिए दिनेश श्रीवास्तव (भा.प्र.से.) के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01704-299068 व मोबाइल नंबर 76500 83809 चुनाव संबंधी जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि नाहन, श्री रेणुका जी तथा पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित आम जनता सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ गौड से परिधि गृह नाहन के कमरा नंबर 203 में प्रातः 10 सेे 11 बजे तक तथा पांवटा तथा शिलाई से संबंधित जनता सामान्य पर्यवेक्षक दिनेश श्रीवास्तव से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पांवटा साहिब के सेट नंबर 1 में प्रातः 9 से 10 बजे तक चुनाव संबंधित शिकायतें तथा फीडबैक देने के लिए मिल सकते हैं।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Friday, May 16